केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं. कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है. जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.
Advertisement
Advertisement
पहले बचाव और राहत पर फोक्स: अश्विनी वैष्णव
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है. अश्विनी वैष्णव अधिकारियों से दुर्घटना की जानकारी ले रहे हैं. इस सवाल के जवाब में कि विपक्ष आपके इस्तीफे की मांग कर रहा है, रेल मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं में मानवीय संवेदनशीलता बहुत जरूरी है. मैं कहूंगा कि पहला फोकस बचाव और राहत पर है. रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है. राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं.
इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया. वहीं ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
मौके पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा गया कि क्या हादसे के पीछे कोई साजिश हो सकती है, इस पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. रेल मंत्री ने हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच करेगी. घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए टीमें लगाई जा रही हैं. कमिश्नर रेल सेफ्टी को भी हादसे की जांच करने को कहा गया है.
Advertisement