वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, भोपाल, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में चल रही हैं. लंबे समय से मांग हो रही है कि प्रीमियम ट्रेनों के अलावा सामान्य वर्ग के लिए भी ट्रेनें शुरू की जाएं. इस संबंध में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने लंबे रूटों पर नॉन एसी सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. ये ट्रेनें उन मजदूरों को सुविधा प्रदान करेंगी जो अपने गांव से दूर शहरों में कमाने जाते हैं. त्योहारों के दौरान मजदूरों को भी बिना रुके अपने घर पहुंचने में आसानी होगी. अभी तक केवल एसी समर स्पेशल या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें ही चल रही थीं, लेकिन अब ये ट्रेनें पूरे साल चलती रहेंगी.
Advertisement
Advertisement
ऐसी कुछ ट्रेनों का संचालन 2024 से शुरू होने की संभावना
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई रूटों का अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का भी अध्ययन किया गया है. इन ट्रेनों को उन रूटों पर चलाने पर विचार किया जा रहा है जहां टिकटों की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी रहती है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कुछ ट्रेनों का संचालन जनवरी-2024 से शुरू हो सकता है. इन ट्रेनों के कोच आधुनिक एलएचबी तकनीक से लैस होंगे, सिर्फ इनमें एसी की सुविधा नहीं होगी.
अभी नाम तय नहीं, इन राज्यों में चलेगी
फिलहाल इन ट्रेनों के नामकरण को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. कोरोना काल में श्रमिक आसानी से अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई थी, रेलवे बोर्ड के मुताबिक, ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों से संचालित की जाएंगी.
ट्रेन में स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होंगे
उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और बंगाल जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर कमाने के लिए महानगरों का रुख करते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि इन मार्गों पर ट्रेनों में केवल स्लीपर और सामान्य श्रेणी की सुविधाएं होंगी. इन ट्रेनों में एसी की सुविधा नहीं होगी. ताकि ट्रेनें बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जा सकें. इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच लगाने की तैयारी की जा रही है. इन ट्रेनों का रूट और समय एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह तय किया जाएगा और रोजाना चलाया जाएगा. लोग एडवांस बुकिंग भी करा सकते हैं.
Advertisement