राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में मणिपुर जैसी चौंकाने वाली घटना घटी है, जहां एक गर्भवती आदिवासी महिला को कथित तौर पर नग्न कर घुमाया गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. इतना ही नहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात ही पुलिस महानिदेशक प्रतापगढ़ को घटनास्थल पर जाने का आदेश दे दिया है.
Advertisement
Advertisement
महिला को उसके पूर्व पति और ससुराल वालों ने परेड कराई
धरियावद पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके पूर्व पति और ससुराल वालों ने निर्वस्त्र कर घुमाया था. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के पूर्व पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र ने कल रात कहा कि राज्य सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और एडीजी को प्रतापगढ़ भेजा गया है.
आरोपियों को सख्त सजा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला: सीएम गहलोत
इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं. प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी.
वहीं इस शर्मनाक घटना को लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक महिला को लोगों के सामने नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया है लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. इस घटना ने राजस्थान को शर्मसार कर दिया है.
टमाटर के बाद जनता को महंगाई की एक और मार, इस माह प्याज के दाम से निकलेगा आंसू
Advertisement