बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरा समर्थन दिया है. किसानों ने उनके समर्थन में आज कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक की, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि सरकार पहलवानों की शिकायतों का समाधान करे, साथ ही बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम नौ जून को पहलवानों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
महापंचायत 11 जून को शामली में होगी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के पास 9 जून तक समय है, सरकार जैसे भी बातचीत करना चाहते हैं वो वैसे कर लें. बच्चे (पहलवान) बहुत दुखी हैं उनको धमकियां मिल रही हैं. हमारी पहली प्राथमिकता है कि सरकार उन पर (पहलवान) दर्ज मामले को वापस लें और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करें अन्यथा हम आंदोलन करेंगे. अगली महापंचायत शामली में 11 जून को आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मामले को बातचीत से समाधान करें और उनकी (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तारी हो अन्यथा हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे.
गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और लगातार सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं सिंह दावा कर रहे हैं कि उनको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. अगर एक भी आरोप सिद्ध हो गया तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा, इतना ही नहीं वह लगातार पहलवानों को चुनौती भी दे रहे हैं.
गुजरात में दो और चक्रवात का खतरा, अंबालाल पटेल के बाद मौसम विभाग ने भी की भविष्यवाणी
Advertisement