दिल्ली: सहारा इंडिया के जाल में फंसे करोड़ों निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है. अब सहारा के निवेशक अपने पैसे का दावा कर सकेंगे और इसके साथ ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पोर्टल लॉन्च करते हुए अमित शाह ने कहा कि पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिनों के भीतर लगभग 1 करोड़ लोगों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा.
Advertisement
Advertisement
सरकार ने पहले 10 करोड़ निवेशकों को पैसा लौटाने का ऐलान किया था
इससे पहले 29 मार्च को सरकार ने कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के लगभग 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसा वापस कर दिया जाएगा. यह ऐलान सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुआ, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था. अमित शाह के मुताबिक जमाकर्ताओं को 5,000 दिए जाने के बाद हम फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे.
सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध दावों को संसाधित करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है. इन सहकारी समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड है. सहारा समूह की इन सहकारी समितियों में पैसा जमा करने वाले निवेशकों को राहत देने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके दावों को निपटाने के लिए सीआरसीएस को 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.
बेंगलुरु में दो साल बाद हुई सोनिया गांधी और ममता बनर्जी की मुलाकात, दिखी शानदार केमिस्ट्री
Advertisement