दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने डेंगू को लेकर बड़ी खबर दी है. कंपनी के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने घोषणा की कि कंपनी एक साल के भीतर डेंगू का टीका लॉन्च करेगी. पूनावाला ने कहा, इस नई वैक्सीन की अफ्रीकी देशों और भारत में बहुत जरूरत है, क्योंकि हर साल मच्छर की वजह से लाखों लोग इस बीमारी से पीड़ित होते हैं.
Advertisement
Advertisement
एक साल में आ जाएगी वैक्सीन
साइरस पूनावाला ने कहा कि हम एक साल के अंदर डेंगू का इलाज और वैक्सीन विकसित कर लेंगे. सीरम इंस्टीट्यूट लंबे समय से डेंगू के टीके पर काम कर रहा है और पहले ही इससे संबंधित कई परीक्षण कर चुका है. पूनावाल ने कहा कि विकसित किया जा रहा डेंगू का टीका वायरस के सभी चार प्रकारों के खिलाफ प्रभावी होगा.
वैक्सीन विकसित करने में समय क्यों लग रहा है?
दरअसल, इस बीमारी के चार प्रकार होने के कारण इसका टीका विकसित करने में समय लग रहा है. यदि वायरस का केवल एक ही प्रकार होता, तो टीका विकसित करना आसान होता, हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि वयस्कों में डेंगू के टीके की एक खुराक सुरक्षित और सस्ती थी. लेकिन इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है.
हर साल 10 करोड़ से ज्यादा मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल दुनिया भर में डेंगू के 10 मिलियन से ज्यादा मामले सामने आते हैं और इनमें से बड़ी संख्या में मरीज अफ्रीका और एशिया के देशों से होते हैं. भारत में हर बरसात के मौसम में डेंगू के मामलों में वृद्धि होती है.
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन विकसित करने में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक के लिए अमेरिका स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी विस्टेरा के साथ समझौता किया है. क्लिनिकल परीक्षण पूरा होने के बाद वैक्सीन को जल्द से जल्द बाजार में लाने का प्रयास किया जाएगा. कंपनी के सूत्रों ने कहा कि वैक्सीन को बाजार में लाने के लिए जल्द ही कदम उठाए जा सकते हैं. देश में दवा के वितरण के लिए दवा नियामक और अन्य सरकारी विभागों से फास्ट ट्रैक मंजूरी प्राप्त करने का भी प्रयास किया जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में इमारत में लगी भीषण आग, 60 से अधिक लोगों की मौत
Advertisement