इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच भारत में भी इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के फिलिस्तीन पर दिए गए बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार सुप्रिया सुले को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे.
Advertisement
Advertisement
सरमा का यह बयान शरद पवार के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. वह सारी जमीन फिलिस्तीन की है और इजराइल ने आकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया है और उनके घरों पर कब्जा कर लिया है. इजरायली वहां बाहरी हैं और जमीन वास्तव में फिलिस्तीनियों की है. उन्होंने आगे कहा कि एनसीपी उन लोगों के साथ खड़ी है जिनकी यह जमीन है.
बीजेपी ने शरद पवार के बयान की आलोचना की
बीजेपी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बयान की आलोचना की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे बहुत दुख होता है जब शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इजराइल पर आतंकी हमलों पर भारत के रुख पर ऐसे बेतुके बयान देते हैं. पीयूष गोयल ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर पवार साहब भी उसी सरकार का हिस्सा रहे हैं. जो बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाया था और भारत पर आतंकी हमले के वक्त सो रहा था.
इजराइल-हमास युद्ध पर NCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मुझे उनके बयान पर आपत्ति है. किसी देश की विदेश नीति सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और इसी आधार पर पीएम या विदेश मंत्री अपनी राय देते हैं. शरद पवार के बयान की निंदा होनी चाहिए. इस मामले पर पीएम ने जो कहा है वही देश की विदेश नीति है.
तेज हुई सियासी बयानबाजी
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं. उनका और मेरा डीएनए एक ही है, आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है. मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं. बीजेपी आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह एक मानवीय संकट है और वे इसका घरेलू फायदा उठाना चाहते हैं. आप एक बार रिविजट करिए कि फिलिस्तीन को लेकर देश का क्या नजरिया रहा है.
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है, उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए. वो बीजेपी में हैं तो उन्हें पलेस्टाइन-इजराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना चाहिए.
इज़राइल-हमास संघर्ष पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ थी और है. इज़राइल फिलिस्तीन में आतंकवाद के नाम पर जिस तरह से निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहा है, मैं उसकी निंदा करता हूं. अस्पताल में जिस तरह से धमाका हुआ वो निंदनीय है. इज़राइल की धरती पर आतंकवादी गतिविधि नहीं होनी चाहिए. निर्दोष व्यक्तियों की हत्या कहीं भी नहीं होनी चाहिए.
अहमदाबाद में 10 पीआई और 56 पीएसआई का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई पोस्टिंग
Advertisement