केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर विरोध कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जायेगी. दूसरी ओर, बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के संबंध में उनके सहयोगियों और उत्तर प्रदेश के गोंडा में उनके घर पर काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की थी बैठक
विरोध करने वाले पहलवानों में साक्षी और बजरंग की तीन जून की रात गृह मंत्री अमित शाह से लंबी मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही कुछ पहलवानों ने अपनी सरकारी नौकरी ज्वाइन करने का ऐलान किया था. इस मुलाकात के बाद अनुराग ठाकुर का बयान आया है. हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले भी अनुराग ठाकुर विरोध करने वाले पहलवानों से मिल चुके हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है.”
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि खेल और खिलाड़ी सरकार की प्राथमिकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘सरकार पहले ही एक समिति का गठन कर चुकी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. चार्जशीट भी दायर की जाएगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और लगातार सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं सिंह दावा कर रहे हैं कि उनको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. अगर एक भी आरोप सिद्ध हो गया तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा, इतना ही नहीं वह लगातार पहलवानों को चुनौती भी दे रहे हैं.
CBI ने शुरू की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच, अधिकारियों ने ग्राउंड जीरो का किया मुआयना
Advertisement