हरियाणा के नूह जिले में आज भगवा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई. खबरों के मुताबिक, जिले के नल्हड़ महादेव मंदिर से निकलकर भगवा यात्रा जब जांडा पार्क पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. हिंसा इतनी भड़क गई कि पुलिसकर्मी भी कम पड़ते नजर आए. घटना के बाद पुलिस के साथ ही साथ सैना के जवानों को भी तैनात किया गया है. ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि हालात पर काबू पाने के लिए इंटरनेट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
भगवा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा
बताया जा रहा है कि नसीर और जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर मेवात आने की बात कही थी. उसने दावा किया था कि वह इस भगवा यात्रा में शामिल होगा. उसके इस वीडियो से कुछ लोग नाराज थे. पथराव के अलावा फायरिंग की भी जानकारी सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उपद्रवी बसों और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा के नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं। pic.twitter.com/KG0ZsdOzmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
हिंसक झड़प में कई लोग घायल
इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं. स्थिति अब स्थिर है, लेकिन तनाव बना हुआ है. आपको बता दें कि गोहत्या से जुड़े कई मामलों के चलते नूह में कई बार तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है. यह हरियाणा का एकमात्र जिला है जहां मुस्लिम बहुमत है और यहां कई बार सांप्रदायिक तनाव देखा गया है. इसे राज्य का सबसे संवेदनशील जिला भी कहा जाता है.
#WATCH हरियाणा: नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। pic.twitter.com/nKjmMYzwxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: CM योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- फैला रहे सांप्रदायिकता
Advertisement