हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की व्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के दो दिन बाद भी हालात काबू में होते नजर नहीं आ रहे हैं, इस बीच नूंह में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हिंसा से संबंधित छह अलग-अलग मामलों में कुल 23 लोगों को कल अदालत में पेश किया गया था. इसी बीच एस.पी. सिंगला को हटा दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
जानकारी एसपी सिंगला ने दी
नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि विजय चौक के पास स्थित धार्मिक स्थल और पुलिस स्टेशन को मामूली क्षति हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आगजनी करने वालों की पहचान की जा रही है. इसी बीच नूंह की आग पानीपत तक पहुंच गई है. गुरुवार देर रात यहां धमीजा कॉलोनी में कुछ लोगों ने कारों में तोड़फोड़ की और धार्मिक नारे लगाए.
कर्फ्यू में दी गई ढील
उधर, प्रशासन ने गुरुवार को नूंह में कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी. हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 एफआईआर शामिल हैं.
जुमे की नमाज घर से ही अदा की जाएगी
सांप्रदायिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने गुरुग्राम में घर से ही जुमे की नमाज अदा करने का ऐलान किया. जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने एक वीडियो संदेश में लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के लिए इकट्ठा होने से परहेज करने को कहा. दूसरी ओर, नूंह में उलेमाओं ने पुष्टि की कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.
लोकसभा में पास हुआ दिल्ली सेवा बिल, अब राज्यसभा में अग्निपरीक्षा, आज सदन में हो सकता है पेश
Advertisement