दिल्ली: आजकल टमाटर ने ज्यादातर लोगों के खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है. इससे लोगों के घर के रसोई बजट पर सीधा असर पड़ रहा है. पिछले एक माह से टमाटर देश के ज्यादातर राज्यों में 200 के पार बिक रहा है. ऐसे में लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि जल्द ही कीमतों में गिरावट आएगी. लेकिन ऐसी उम्मीद कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है, जनता के लिए चिंताजनक खबर यह है कि टमाटर की कीमतों में तेजी जारी रहेगी और इससे भी काफी महंगा हो सकता है.
Advertisement
Advertisement
थोक व्यापारियों ने जताई आशंका
टमाटर के थोक विक्रेताओं ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच जाएगी. इसके पीछे की वजह टमाटर की आय में कमी बताई जा रही है. उनका कहना है कि इसका असर खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में देखा जा सकता है.
इस संबंध में दिल्ली स्थित आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और एपीएमसी के सदस्य अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिनों से टमाटर की आय में कमी आई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि थोक बाजार में टमाटर की मौजूदा कीमत 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो हो गई है. अगर थोक विक्रेताओं को टमामटर 200 के पार मिल रहा है तो जाहिर है कि खुदरा विक्रेताओं को इससे कहीं महंगा मिलेगा और जब तक टमाटर लोगों तक पहुंचेगा इसकी कीमत 300 के पार भी पहुंच जाएगी.
देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है: राहुल गांधी
सब्जियों की बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों दिल्ली के आजादपुर मंडी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सब्जियों के दाम को लेकर भी लोगों से संवाद किया था. उससे पहले राहुल गांधी ने 28 जुलाई को एक वेंडर का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा “देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं, और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.”
Advertisement