यूएई में पीएम मोदी के स्वागत के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा को भारतीय तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बाद पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं. अबू धाबी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने अबू धाबी में क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की.
Advertisement
Advertisement
बुर्ज खलीफा पर भारतीय तिरंगे के साथ-साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई. इसके अलावा लाइटों से लिखा गया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे pic.twitter.com/C9wa8aYHCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
इससे पहले पीएम मोदी की बुर्ज खलीफा यात्रा के दौरान भी भारतीय तिरंगे का प्रदर्शन किया गया था. पिछले साल भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर भी बुर्ज खलीफा पर भारतीय तिरंगा फहराया गया था.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UAE की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ने कल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए। pic.twitter.com/aq5AyZEkFJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इस दौरान ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
पाकिस्तानी निकली बरेली की ‘अंजलि’, जासूसी मामले में वित्त मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार
Advertisement