यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. रूस जहां लगातार हवाई हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेन भी इनका डटकर मुकाबला कर रहा है. यूक्रेनी विशेष बलों ने दावा किया कि उन्होंने रूसी बंदरगाह सेवस्तोपोल काला सागर बेड़े के कमांडर और रूस के सबसे वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारियों में से एक एडमिरल विक्टर सोकोलोव को मार गिराया है. इस हमले में शीर्ष नौसैनिक कमांडर सहित 34 अधिकारियों के मार गिराने का दावा किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
यूक्रेन ने किया बड़ा दावा
यूक्रेन ने दावा किया कि क्रीमिया में काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर मिसाइल हमला कर यह कार्रवाई की गई थी. इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर रूसी रक्षा मंत्रालय ने तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, रूस इस घटना को न तो स्वीकार कर रहा है और न ही इससे इनकार कर रहा है.
रूस ने बढ़ाए हवाई हमले
यूक्रेन ने हाल के दिनों में क्रीमिया पर हवाई हमले तेज़ कर दिए हैं. यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बिंदु है. यहीं से रूस ने 19 महीने तक चले युद्ध के दौरान यूक्रेन पर कई हवाई हमले किए थे. यदि रूसी नौसेना कमांडर की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो सोकोलोव की हत्या क्रीमिया पर कीव का सबसे घातक हमला होगा. क्रीमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से छीन लिया था.
51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, PM मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र
Advertisement