दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने भी पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि पीओके के लोग भारत में विलय की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी का क्या रुख है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
PoK का भारत में विलय अपने आप हो जाएगा
जनरल वीके सिंह बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान पहुंचे थे. राजस्थान के दौसा में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह से पूछा गया कि पीओके के शिया मुसलमान भारत के साथ सीमा विलय की बात कर रहे हैं. आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि PoK अपने आप भारत के अंदर आ जाएगा, थोड़ा सा इंताज़ार करना होगा.
केंद्रीय मंत्री के बयान पर संजय राउत का पलटवार
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है. जब पूर्व सेना प्रमुख अपने पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (पीओके को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब आप कैसे ले सकते हैं? इससे पहले मणिपुर को शांत कीजिए. मणिपुर तक चीन घुस गया है. राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि लद्दाख में चीन ने 20,000 वर्ग किमी ज़मीन अपने कब्जे में ली है. अरुणाचल का हिस्सा चीन के नक्शे में दिखाया गया है. पहले यह अपने कब्जे में लीजिए.
गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर अहम बयान दिया था. जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके को भारत में विलय करने की मांग हो रही है, इसलिए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Advertisement