लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और जैनब पहले से ही फरार हैं और अब अतीक की एक और बहन का नाम भी पुलिस की सूची में जुड़ गया है. प्रयागराज की पुरमुफ्ती पुलिस ने 10 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में अतीक के बहनोई मुहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उसकी बहन और भतीजे समेत कई आरोपी फरार हैं.
Advertisement
Advertisement
दरअसल, कसारी-मसारी के पास जाफरी कॉलोनी में रहने वाले साबिर हुसैन ने अतीक के बहनोई मुहम्मद अहमद, भांजे जका अहमद, बहन शाहिदा समेत सात लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने अतीक की बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है, वह अतीक के दो नाबालिग बेटों की कस्टडी के लिए कोर्ट याचिका दाखिल करने आया था. उसी वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, कोर्ट में पेश करने बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अतीक की एक बहन द्वारा रंगदारी मांगने के मामले में उसकी बहन शाहिदा, भांजा जका अहमद, वैस अहमद, राशिद नीलू, मुजम्मिल और शकील की तलाश की जा रही है. पुलिस ने वहां उनके संभावित ठिकानों और रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की है. लेकिन इन लोगों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. पुलिस चकिया, हटवा, मरियाडीह, उमरी, असरौली गांव समेत कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अशरफ की पत्नी शाइस्ता, बहन जैनब और आयशा नूरी पहले से ही फरार हैं. अब इस लिस्ट में अतीक की एक और बहन शाहिदा का नाम भी जुड़ गया है. गौरतलब है कि माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त दोनों भाइयों की हत्या की गई पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी.
ज्ञानवापी विवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- अगर मस्जिद कहेंगे तो होगा विवाद
Advertisement