दिल्ली: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है. उमेश पाल हत्याकांड के फरार आरोपी सद्दाम को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम अतीक अहमद का भाई अशरफ का साला है. उमेश पाल की हत्या के बाद से वह फरार था. पुलिस ने सद्दाम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था और वह तभी से फरार था. एसटीएफ उसकी तलाश लंबे वक्त से कर रही थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए सद्दाम लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
Advertisement
Advertisement
माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरी चेनपुर और बरादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं. यूपी एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. सद्दाम को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था. पुलिस को मुखबिर से उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में एक जगह से दूसरी जगह अपना ठिकाना बदल रहा था. वह 28 सितंबर को उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह अपनी प्रेमिका अनम से मिलने जा रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सद्दाम बरेली के खुशबू एन्क्लेव में रह रहा था क्योंकि उसका जीजा अशरफ बरेली जेल में बंद था. इस बीच वह जेल स्टाफ की मिलीभगत से जेल में रसद सामग्री पहुंचा रहा था. अशरफ के जेल जाने के बाद सद्दाम ही अशरफ का कारोबार संभालता था. उमेश पाल गोलीकांड में शामिल शूटर अशरफ से मिलने बरेली जेल में पहुंचा था.
बरेली जेल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सद्दाम की भूमिका स्पष्ट हो गई थी. उसके बाद बरेली पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाने में सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उमेश पाल शूटआउट मामले में नाम सामने आने के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था. उसके बाद बरेली पुलिस ने सद्दाम को भगोड़ा घोषित एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
ओखा में समुद्र से 3 ईरानी नागरिकों समेत पांच लोगों को एक नाव के साथ पुलिस ने पकड़ा
Advertisement