लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. आरोपी हत्या और डकैती के कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है. एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कौशांबी के मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मोहम्मद गुफरान नाम का अपराधी मारा गया है. उस पर 1,25,000 रुपए का इनाम था.
Advertisement
Advertisement
मुठभेड़ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कौशांबी जिला के एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह समदा क्षेत्र में लखनऊ STF टीम के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, इसकी पहचान गुफरान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में इसके विरुद्ध हत्या और लूट के 13 मुकदमें पंजीकृत हैं और उस पर 1,25,000 रुपए का इनाम था.
आपको बता दें कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक 10,900 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं, जिनमें 185 से ज्यादा अपराधी मारे गए हैं. आज एक और अपराधी को मिट्टी में मिला दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह अपराधी हत्या और लूट के कई मामलों में वांछित घोषित था.
माफिया को मिट्टी में मिला देंगे- सीएम योगी
गौरतलब है कि सीएम योगी ने इस पहले सपा पर अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसे अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे. उनके इस बयान के कुछ ही दिन बाद माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की उस वक्त हत्या कर दी गई थी. जब पुलिस दोनों को लेकर मेडिकल चेकअप के लिए पहुंची थी, उसी दौरान मीडिया कर्मी बन कर आए तीन हमलावरों अंधाधुंध फायरिंग कर दोनों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था.
वैगनर ग्रुप के विद्रोह के बाद पुतिन ने राष्ट्र को किया संबोधित, कहा- साजिश के खिलाफ एकता की जीत
Advertisement