अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन जून में भारत का दौरा करेंगे. अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑस्टिन भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. जून के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ऑस्टिन की यात्रा कई मायने में काफी अहम मानी जा रही है.
Advertisement
Advertisement
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि ऑस्टिन अपनी भारत यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात करेंगे.
भारत और अमेरिका के बीच अपनी सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए साझेदारी को देखते हुए यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है. ऑस्टिन भारत के साथ जापान, सिंगापुर और फ्रांस भी जाएंगे. पेंटागन ने कहा है, “यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच चल रहे रक्षा सहयोग को बढ़ाएगी, और नवाचार और रक्षा उद्योग के बीच तालमेल को बढ़ाएगी.”
ऑस्टिन जापान से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. हिंद-प्रशांत क्षेत्र का यह उनका सातवां दौरा होगा. टोक्यो में वह जापानी रक्षा मंत्री यासुकासु हमादा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह जापान में मौजूद अमेरिकी सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे.
ऑस्टिन की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं. इस साल जापान और अमेरिका के बीच 2+2 बैठक के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और बढ़ गया है.
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ाने की कोशिशों से अमेरिका सतर्क है. क्षेत्र में चीन की चुनौती का मुकाबला करने में जापान अमेरिका और भारत के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी है. इस क्षेत्र में चीन के कथित आक्रामक रवैये के खिलाफ भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने क्वाड का गठन किया है.
केंद्र सरकार नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी करेगी
Advertisement