इजराइल-हमास युद्ध के बीच आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और युद्ध पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा, मैं खुद यहां आकर दिखाना चाहता था कि हम इजराइल के साथ हैं. हमास ने बर्बरता की है और इजराइल के लोगों को मार डाला है.’ वे आईएसआईएस से भी बदतर हैं. इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और अमेरिका उसका हर तरह से समर्थन करेगा. हम अपना वादा निभा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
हमास ने एक दिन में 1400 से ज्यादा इजराइलियों को मार डाला: नेतन्याहू
इजरायली राष्ट्रपति नेतन्याहू ने इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया. नेतन्याहू ने आगे कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी थी. 7 अक्टूबर, एक और दिन है जो बदनामी में रहेगा. राष्ट्रपति महोदय, आपने सही कहा कि हमास ISIS से भी बदतर है. हमास को हराने के लिए सभ्य दुनिया को एकजुट होना होगा. इजराइल के लिए अच्छी बात ये है कि उसका सच्चा दोस्त अमेरिका उसके साथ खड़ा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी इजराइल को क्लीनचिट
तेल अवीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है. उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने जो देखा है, उस आधार पर ऐसा प्रतीत होता है मानो यह काम आपके द्वारा नहीं किया गया है.
इससे पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के तेल अवीव पहुंचे तो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
देर रात तक गरबा खेलने पर अगर पुलिस को मिले शिकायत तो करनी होगी कार्रवाई: गुजरात हाईकोर्ट
Advertisement