अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर बंधक बनाए गए अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर मेरे लिए कोई प्राथमिकता नहीं है. अपने संबोधन में बड़ा बयान देते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमास और रूस दोनों लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने संबोधन में यूक्रेन और इजराइल को अहम बताया और दोनों की मदद करने की भी बात कही.
Advertisement
Advertisement
हमास और पुतिन को लोकतंत्र का दुश्मन बताया
अपने भाषण में जो बाइडेन ने कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से ख़त्म करना चाहते हैं. बाइडेन ने कहा, “हम एक राष्ट्र के रूप में अपनी जिम्मेदारी के रास्ते में पक्षपात और गुस्से की राजनीति को आने की इजाजत नहीं दे सकते.” हम हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों को जीतने नहीं देंगे. मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा.
अमेरिकी नेतृत्व की सराहना
बाइडेन ने आगे कहा कि यह अमेरिकी नेतृत्व ही है जो दुनिया को एक साथ रखता है. अमेरिकी गठबंधन ही अमेरिका को सुरक्षित रखता है. अमेरिकी मूल्य ही हमें ऐसा भागीदार बनाते हैं जिसके साथ अन्य देश काम करना चाहते हैं. अमेरिका विश्व के लिए एक प्रकाश है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों से यूक्रेन और इज़राइल की सहायता के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग को मंजूरी देने की अपील करेंगे.
Advertisement