दिल्ली: भारत इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा और इसमें हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आएंगे. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे.
Advertisement
Advertisement
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने इसकी जानकारी दी और कहा कि बाइडेन 7 से 10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे. वहीं, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जीन पियरे ने भी कहा है कि जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही, जी-20 शिखर सम्मेलन में स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होगी.
व्हाइट हाउस के मुताबिक, विकासशील देशों को और अधिक सहायता और चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाली सहायता के विकल्प की जरूरत है और राष्ट्रपति बाइडेन इस मुद्दे को भी उठाएंगे.
जी-20 सम्मेलन में इस संगठन के स्थायी सदस्य तो हिस्सा लेंगे ही, साथ ही कई अन्य देशों को भी भारत ने अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मनरेगा मजदूरी का 6 हजार करोड़ से ज्यादा बकाया
Advertisement