उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हिंदू लड़की के अपहरण की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक मुस्लिम युवक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इलाके में मुस्लिमों से दुकानें खाली करने के पोस्टर लगाए गए हैं. इस धमकी के बाद कई मुस्लिम व्यापारी अपनी दुकानें खाली कर पलायन कर रहे हैं. इस इलाके में करीब 30 मुस्लिम दुकानें लंबे समय से बंद हैं. ऐसी खबरें हैं कि जो मुसलमान पलायन कर चुके हैं उनमें भाजपा के अल्पसंख्यक मामलों के नेता भी शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
खबरें हैं कि जिन मुस्लिमों ने इलाका खाली किया है और दूसरी जगहों पर चले गए हैं, उनमें बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. बीजेपी नेता मोहम्मद जाहिद करीब 25 साल से इस इलाके में रहते थे. उन्होंने अपनी कपड़े की दुकानें खाली कर दी हैं. परिवार सहित मकान खाली कर अन्य क्षेत्रों में जा रहे हैं. ऐसे ही कई अन्य मुस्लिम परिवारों के इलाके छोड़ने की खबरें आ रही हैं. एक स्थानीय दुकानदार ने भाजपा नेता मोहम्मद जाहिद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद जाहिद को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से पहले वह भाजपा के अन्य कई पदों पर रह चुके हैं.
ऐसी खबरें हैं कि इलाके के कुछ हिंदू संगठनों ने लव जिहादियों को 15 जून तक दुकानें खाली करने की चेतावनी देते हुए मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों के शटर पर पोस्टर लगा दिए हैं. पुलिस द्वारा इन पोस्टरों को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि करीब 30 मुस्लिम दुकानें लंबे समय से बंद हैं.
पुलिस फिलहाल समुदाय के नेताओं के साथ बैठक कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस ने मुसलमानों को आश्वासन दिया है कि उन्हें सुरक्षा दी जाएगी और वे अपनी दुकानें खोल सकते हैं. लेकिन मुसलमानों के दिल में ऐसा खौफ बैठ गया है कि वह लगातार पलायन कर रहे हैं.
Advertisement