महाराष्ट्र के सतारा में तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल रही है. दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी की खबरें आ रही हैं. इस हिंसा में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त के बाद से सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के बाद खटाव तालुका के आसपास पूरे सावली इलाके में तनाव देखा जा रहा था. महापुरुषों के बारे में भी विवादित टिप्पणियाँ की गई थी.
Advertisement
Advertisement
मंदिर को बनाया गया निशाना
जानकारी के मुताबिक मामला बीती रात और भड़का और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया. भड़की हिंसा के बाद दोनों समुदाय की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई. जिला प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए फिलहाल एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
आपस में क्यों भिड़े दो समुदाय के लोग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को महाराष्ट्र के सतारा जिले के खटाव तालुक में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और कई घरों में आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इलाके में एक विशेष समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया के कारण रविवार रात को हिंसा भड़की थी.
एशिया कप 2023: बारिश की वजह से रुका भारत-पाकिस्तान मैच आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा
Advertisement