इंफाल: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने की जानकारी सामने आई है. पुलिस द्वारा हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये पांच आरोपियों को छुड़ाने के लिए प्रदर्शन किया गया था. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस वाहनों को रोका और पुलिस स्टेशनों पर भी हमला करने की कोशिश की, इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं थीं. पुलिस के साथ झड़प में करीब 50 महिलाएं घायल हो गई हैं. इसके अलावा इंफाल में दो दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
मणिपुर में पुलिस के साथ झड़प में 50 से ज्यादा महिलाओं के घायल होने की खबर है. विरोध कर रही महिलाओं ने पुलिस पर धावा बोलने की कोशिश की, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी. फिर भी स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी तो पुलिस कर्मियों ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस ने बीते दिनों पांच आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा था, इनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन शुरू किया गया था. लेकिन इस घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और दो दिनों तक सख्ती से लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मणिपुर पुलिस ने शनिवार को अत्याधुनिक हथियार रखने और नकली वर्दी पहनने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि सभी पांच आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बाद में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इन युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. मैतेई समुदाय की महिला संगठन मीरा पैबी से जुड़ी महिलाओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. मैतेई महिलाओं ने दावा किया कि पुलिस ने कुकी समुदाय के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. मैतेई समुदाय के युवाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है.
4 महीने में राज्य में 175 लोगों की मौत हो गई
मणिपुर में चार महीने पहले शुरू हुई जातीय हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों राज्य के हालात पर पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन्स) आईके मुइवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इन चार महीनों में राज्य में 175 लोग मारे गए, 1108 घायल हुए और 32 लापता हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस दौरान 4,786 घरों को आग लगा दी गई और 386 धार्मिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है. जिन 386 धार्मिक इमारतों को नष्ट किया गया या तोड़फोड़ की गई उनमें 254 चर्च और 132 मंदिर शामिल हैं. आईजीपी ने कहा कि पुलिस के जो हथियार गायब हुए हैं, उनमें 1359 आग्नेयास्त्र और 15,050 विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो साथी भी घायल
Advertisement