कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के सभी राज्यों के अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल होगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आईएमए के साथ बैठक की और उसके बाद से ही चीन और अन्य देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने पर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. यह मॉक ड्रिल कोरोना से लड़ने में मदद करेगी और सभी राज्यों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी.
Advertisement
Advertisement
भारत में कोरोना के 196 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं. जबकि उपचाराधीन के मामले बढ़कर 3428 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के एयरपोर्ट्स पर कोरोना टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीर्थ यात्रा पर आए 5 विदेशी नागरिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 4 थाईलैंड और 1 म्यांमार के हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू हो गई है.
सप्ताह के अंत तक कुल 33 विदेशियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इनमें से 4 महिलाएं और 1 पुरुष संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि 35 से 75 साल के सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है. वे जिस होटल में ठहरे हुए हैं, वहां उन्हें आइसोलेट किया गया है. जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी और इसकी सूचना प्रशासन को भी दी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने 104 करोड़ रुपए का बजट दिया
दिल्ली सरकार ने आपातकालीन स्थिति से लड़ने की तैयारी में सामान्य दवाएं खरीदने के लिए अस्पतालों को 104 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पतालों में बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू, मानव संसाधन, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी.
अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर हमला, कहा- एक जाति के सहारे कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता
Advertisement