कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दोपहर बाद पटियाला जेल से रिहा होने जा रहे हैं. सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई है. इसी बीच सिद्धू की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस नेता की Z+ सुरक्षा घटा दी गई है और उन्हें Y सुरक्षा दी गई है. 20 मई 2022 को रोड रेज मामले में सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा आज खत्म हो गई है.
Advertisement
Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की राजनीति में एक बड़ा नाम है. वह हमेशा चर्चा में रहते हैं. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में भी उनकी गिनती दिग्गज नेता के तौर पर होती है. सिद्धू ने खुद को राजनीतिक तौर पर काफी मजबूत बना लिया है. बीजेपी से तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस में जोरदार एंट्री की थी. जेल से वापसी से पहले सिद्धू के समर्थक उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.
पत्नी ने सीएम मान और कप्तान पर लगाए बड़े आरोप
कुछ दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने डेरा बसी में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम भगवंत मान पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि उनके पति को बिना किसी अपराध के फंसाया गया है. नवजोत कौर ने कहा कि पति को फंसाने का पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू की बेगुनाही के सबूत वाली पेन ड्राइव उन्हें दी गई, लेकिन सीएम की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया.
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सख्त सजा सुनाई थी. कोर्ट ने चार साल पहले दिए अपने फैसले को बदल दिया है. दरअसल इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार साल पहले सिद्धू को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुनर्विचाय याचिका दायर की थी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
Advertisement