बीते दिनों तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूंकप से दोनों देशों में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इस बीच भारत ने तुर्की की मदद के लिए आगे आया है. भारत लगातार तुर्की में राहत और बचाव टीम को रवाना कर रही है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचें. वहां से तुर्की में आए भयंकर भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारतीय वायु सेना C17 ग्लोबमास्टर विमान को चिकित्सा, राशन, राहत उपकरणों और NDRF टीम के साथ तुर्की के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि तुर्की में जो भूकंप आया है उससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत अभी तक 4 टीमें भेज चुका है. इसमें NDRF बचाव दल की 2 और मेडिकल सहायता के लिए 2 टीमें हैं. वहां एक क्षेत्र अस्पताल भी खोला जा चुका है.
हिंडन एयरबेस पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज NDRF बचाव दल की तीसरी टीम जा रही है, उनके साथ सभी आवश्यक उपकरण भी भेजा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबंधित अधिकारियों को तुर्की में भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
अहमदाबाद के लोगों को मेट्रो की सवारी पसंद, यात्री-राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement