दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस तरह सड़कों पर न्याय की मांग करते देखना दुखद है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर पहलवान धरने पर बैठ गए हैं. विरोध प्रदर्शन में शामिल बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
Advertisement
Advertisement
नीरज चोपड़ा ने किया ट्वीट
इन पहलवानों के समर्थन में नीरज चोपड़ा ने आज सुबह ट्वीट किया और लिखा, ‘सड़कों पर हमारे एथलीटों को न्याय मांगते देख दुख हुआ.’ इन एथलीटों ने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति की अखंडता और गरिमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, चाहे वे एथलीट हों या न हों. उन्होंने आगे लिखा कि जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए. न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने चाहिए.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 28, 2023
गौरतलब है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. कई दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं. खिलाड़ी कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रज भूषण शरण पर मनमाने तरीके से संघ को चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने संघ पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दया सिंह गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई
Advertisement