चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. चंडीगढ़ मेयर का चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है और अनूप गुप्ता शहर के नए मेयर चुने गए हैं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसबीर सिंह को एक वोट से हरा दिया है.
Advertisement
Advertisement
मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 14 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी को 15 वोट मिले, जिसके बाद बीजेपी के अनूप गुप्ता को विजयी घोषित किया गया. भाजपा के अनूप गुप्ता इससे पहले चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर रह चुके हैं. वह वर्ष 2021 में पहली बार नगरसेवक चुने गए थे.
चंडीगढ़ के मेयर चुने जाने के बाद बीजेपी नेता अनूप गुप्ता ने कहा, ‘मुझे इस पद के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. मैं सदन को पिछली मेयर सरबजीत कौर की तरह गरिमा के साथ चलाऊंगा. मैं चंडीगढ़ की जनता और सभी पार्षदों का धन्यवाद करूंगा. पार्किंग, सफाई हमारी प्राथमिकता में से एक होगी. यंत्रीकृत पार्किंग पर फोकस किया जाएगा.
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव से कांग्रेस पार्टी के 6 नगरसेवकों और शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद ने दूरी बना ली है. इन सभी ने मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाला.
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा-देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती जा रही खाई
Advertisement