लखनऊ: एक के बाद एक कई शहरों के नाम बदलने के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग उठ रही है. प्रतापगढ़ के बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार 18वीं शदी में नवाब आसफुद्दौला ने लक्ष्मणपुर का नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था.
Advertisement
Advertisement
संगम लाल ने अपने पत्र में कहा कि अब तक मुगल काल का नाम क्यों रखा जाए? लखनऊ का नाम लखनपुरी भी हो सकता है. यदि मुगल गार्डन का नाम बदला जाता है तो लखनऊ का नाम भी बदला जा सकता है. प्रतापगढ़ के सांसद ने लिखा है कि यूपी की राजधानी लखनऊ, स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में भगवान राम द्वारा अयोध्या नरेश के रूप में श्री लक्ष्मण को उपहार में दी गई थी और इसलिए इसका नाम लखनपुर और लक्ष्मणपुर रखा गया. लेकिन समय के साथ 18वीं सदी के नवाब असफुद्दौला ने इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था.
संगम लाल गुप्ता ने मांग करते हुए आगे लिखा कि देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ के नाम को परिववर्तित कर भारत के शानदार सांस्कृतिक विरासत, गौरव, समृद्धि, मर्यादा और पौरुष के प्रतीक लखनपुर या लक्ष्मणपुर नाम से कराए जाने की कृपा करें.
इससे पहले भी कई जिला का बदला जा चुका है नाम
योगी सरकार में कई जिलों के नाम पहले भी बदले जा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. जबकि मैनपुरी का नाम मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पारित हो गया है. इसके अलावा अब राजधानी लखनऊ के नाम को भी बदलने की मांग तेज हो गई है.
‘कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया’: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
Advertisement