भारतीय वायु सेना का विमान IAF C-130J सूडान में फंसे 135 लोगों को लेकर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया है. सूडान से निकाले गए भारतीयों का यह तीसरा जत्था है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने दूसरे जत्थे में आए 148 लोगों का नेतृत्व किया था. इसके साथ ही नौसेना का आईएनएस सुमेधा 278 लोगों को लेकर जेद्दा बंदरगाह पहुंचा था. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि 278 भारतीयों को जेद्दा बंदरगाह पर रिसीव कर खुशी हुई. जेद्दा में उत्कृष्ट समर्थन के लिए सऊदी अधिकारियों का धन्यवाद.
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘ऑपरेशन कावेरी पूरी रफ्तार से चल रहा है. एक अन्य विमान IAF C-130J को सूडान के एक बंदरगाह से जेद्दा के लिए रवाना किया गया है. ऑपरेशन कावेरी के तहत बचाए जाने वाले भारतीयों का यह तीसरा जत्था है.
इससे पहले आईएनएस सुमेधा 278 यात्रियों के साथ जेद्दाह पहुंचा था. विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “मैं सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान और सऊदी अरब के अधिकारियों को उनके पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं.”
गौरतलब है कि सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में पिछले दस दिनों से दो सैन्य बल आपस में भिड़ रहे हैं. इस संघर्ष के केंद्र में दो सेनापति हैं. सूडानी सशस्त्र बल (FAS) के प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान, और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नेता मोहम्मद हमदान दगालो, जिन्हें हेमेदती के नाम से भी जाना जाता है. साल 2021 में दोनों ने मिलकर काम किया और मिलकर देश में तख्तापलट कर दिया था, लेकिन अब दोनों के बीच वर्चस्व की जंग ने सूडान को तबाह कर दिया है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरी हरियाणा की खाप पंचायत
Advertisement