भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में देश के लिए योगदान देने वाले भारतीय गणमान्य व्यक्तियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई है. देश की जानी-मानी हस्तियों की बात करें तो नारायण मूर्ति की पत्नी और जानी-मानी लेखिका सुधा मूर्ति को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा जाने-माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई है.
Advertisement
Advertisement
राष्ट्रपति ने वर्ष 2023 के लिए 106 पद्म पुरस्कारों की सूची को मंजूरी दे दी है. सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल हैं. सूची में रेनर्स/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी में 2 व्यक्ति और 7 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं.
पद्म भूषण के लिए 9 नामों का चयन किया गया है. जिसमें एसएल बेहरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति और कमलेश डी पटेल को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
इसके अलावा पद्म श्री पुरस्कार के लिए 91 हस्तियों का चयन किया गया है. जिसमें राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत), फिल्म आरआरआर के संगीतकार एमएम केरावानी, अभिनेत्री रवीना टंडन सहित 91 हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.
गुजरात की इन हस्तियों को पद्म पुरस्कार
पद्म विभूषण
बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत), आर्किटेक्ट
पद्मश्री
प्रेमजीत बारिया, कला, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव
भानुभाई चितारा, कला, गुजरात
हेमंत चौहान, कला, गुजरात
महीपत कवि, कला, गुजरात
अरजीज खंभाता (मरणोपरांत), व्यापार और उद्योग, गुजरात
हीराबाई लॉबी, सोशल वर्क, गुजरात
प्रो महेंद्र पाल, साइंस एंड इंजीनियरिंग, गुजरात
परेशभाई राठवा, कला, गुजरात
Advertisement