इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों राजनीतिक नहीं बल्कि आर्थिक संकट से दो-चार हो रहा है. जीवन जरूरत की तमाम चीजों के दाम आसमान में पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान इस समय गेहूं की भारी कमी से जूझ रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह पर लोग आटे के लिए मारपीट कर रहे हैं. कुछ इलाकों में आटा मिल ही नहीं रहा है और अगर कहीं मिल भी रहा है तो इसका दाम आसमान छू रहा.
Advertisement
Advertisement
बलूचिस्तान में दो हफ्ते से आटे का संकट है, जिससे क्वेटा में 20 किलो आटे की बोरी की कीमत बढ़कर 2800 पाकिस्तानी रुपये हो गई है. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में इसकी कीमत 3,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं इस मुश्किल वक्त में पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में सरकारी दरों पर आटे का भुगतान न करने की खबरें आ रही हैं.
जो लोग सरकारी रेट पर आटा खरीदना चाहते हैं उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक महिला ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अपने बच्चों के लिए आटा खरीदने के लिए दौड़ रही है लेकिन वह असफल हो रही है. 8 दिन से बच्चे भूखे हैं और मैं खुद इलाके में लोगों से खाना मांगकर बच्चों का पेट भर रही हूं. दुकान में जो आटा मिल रहा है वह इतना महंगा है कि खरीद नहीं सकती और सस्ता आटा आसानी से नहीं मिल रहा है.
पाकिस्तान में सिर्फ आटा ही नहीं, बल्कि हर जीवन जरूरत से जुड़ी चीजों के दाम आसमान को छू रहे हैं. पाकिस्तान के लोग बढ़ती महंगाई से खासे परेशान हैं. पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों के दाम कहां तक पहुंच गए हैं इसका अंदाजा आप पाकिस्तान की एक सरकारी वेबसाइट पर दिए गए सामान की कीमत से पता लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में कितनी महंगाई है.
-
अमरूद- 100-180 रुपये प्रति किलो
-
आटा- 130 रुपए किलो
-
मैदा- 130 रुपए किलो
-
सूजी- 115 रुपए किलो
-
अंगूर- 300 रुपए किलो
-
चावल- 155-172 रुपये किलो
-
आलू- 40-50 रुपए किलो
-
दाल- 205 रुपए किलो
-
चना दाल- 142-210 रुपए किलो
-
लहसुन- 300-320 रुपए किलो
-
टमाटर- 50-65 रुपए किलो
-
प्याज- 180-220 रुपए किलो
-
दूध- 110-160 रुपए किलो
-
घी- 1800-2500 रुपए किलो
Advertisement