पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया है. इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने यहां आए थे. लाहौर में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मुझ पर कोई मामला नहीं है. वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं.” उनकी पार्टी ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए हैं.
गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा, “मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।”
(वीडियो सोर्स: इमरान खान का ट्विटर हैंडल।)
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा… pic.twitter.com/YhT4HnVIfH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
पिछले काफी समय से मौजूदा सरकार और इमरान खान के बीच लगातार जुबानी जंग होती रही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत दौरे के बाद इमरान खान ने बिलावल विरोधी कई बयान भी दिए थे. इमरान ने बिलावल के लिए “बवकूफ” शब्द का इस्तेमाल किया और पूरे भारत दौरे के दौरान सोशल मीडिया पर बिलावल की आलोचना की थी.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इस्लामाबाद पुलिस की ओर से जारी एक बयान में भी कहा गया है कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में कई जगहों से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इमरान खान के अलावा पीटीआई के नौ कार्यकर्ताओं को भी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात के इस शहर में ई-मेमो नहीं भरना पड़ेगा भारी, वाहन हो जाएगा जब्त
Advertisement