गांधीनगर: गुजरात के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी को पत्र लिखकर मदद मांगी है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने पठान फिल्म के 25 जनवरी को रिलीज होने से पहले सुरक्षा की मांग की है. इससे पहले बजरंग दल से जुड़े लोगों ने एक मॉल में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया था.
Advertisement
Advertisement
गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुभाई पटेल ने थिएटर की सुरक्षा को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि थिएटर में दिखाई जाने वाली पिक्चर सेंसर बोर्ड के पास जाती है और उसके बाद ही उसे रिलीज किया जाता है. ऐसे में कुछ संगठन पठान फिल्म की रिलीज पर सिनेमाघरों पर हमला करने और सुरक्षा संबंधी धमकियां दे रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मदद की मांग की है.
लव जिहाद पर जोर देती है फिल्म
इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने देने की धमकी देते हुए एक मॉल में जमकर हंगामा किया था. जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था. बजरंग दल के गुजरात अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने कहा था कि दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, हम उसके खिलाफ हैं, उन्होंने कहा कि फिल्म पठान लव जिहाद पर जोर देने वाली फिल्म है, इसलिए हम इसे रिलीज नहीं होने देंगे.
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है, जिससे कुछ लोगों की भावना आहत हुई है इसीलिए पूरे देश में इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन होगा. ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया, अमित शाह ने किया ऐलान
Advertisement