PM मोदी ने आज इंफाल में आयोजित युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल ये चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा है. नॉर्थ ईस्ट से निकलकर कितने ही खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते हैं. देश की शान बढ़ाई है.
Advertisement
Advertisement
इंफाल में आयोजित युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए PM मोदी ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि देशभर से आए खेल मंत्री मणिपुर से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे. मणिपुर के लोगों का स्नेह, अतिथि भाव आपके प्रवास को आनंदमय बना देगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में भारतीय खिलाड़ियों ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर हमारे खेल मंत्रालय को अलग अप्रोच से काम करना होगा. हर प्रतियोगिता के लिए अलग रणनीति बनानी होगी. स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा…स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं होनी चाहिए.
पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट के हर ज़िले से कम से कम 2 खेलो इंडिया सेंटर और हर राज्य में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है. ये प्रयास खेल जगत में एक नए भारत की बुनियाद बनेंगे.
ममता बनर्जी-अखिलेश यादव के साथ आज बैठक करेंगे नीतीश कुमार, विपक्ष को एकजुट करने की कवायद
Advertisement