अहमदाबाद: गुजरात की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर गुजरात के दौरा पर आने वाले हैं. वह अहमदाबाद में आयोजित प्रमुख स्वामी जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. साथ ही पीएम मोदी प्रमुख स्वामी नगर का उद्घाटन भी करेंगे. एसपी रिंग रोड पर प्रमुख स्वामी नगर बनाया गया है. जन्म शताब्दी महोत्सव एक माह तक चलेगा.
Advertisement
Advertisement
प्रमुख स्वामी नगर में एक महीने तक चलेगा महोत्सव
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. वह प्रमुख स्वामी जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज शाम 5 बजे अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट से वह सीधे ओगणज जाएंगे. वहां वह शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी प्रमुख स्वामी नगर का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक आधुनिक मंच बनाया गया है. एसपी रिंग रोड पर बने प्रमुख स्वामी नगर में एक माह तक महोत्सव चलेगा.
80 हजार स्वयं सेवा सेवा करेंगे
शताब्दी महोत्सव की शुरुआत आज से होगी. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. साथ ही इसे कल से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. प्रमुख स्वामी नगर 600 एकड़ जमीन में बनाया गया है. इसमें 80 हजार स्वयं सेवक सेवा देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक आधुनिक मंच भी बनाया गया है. पीएम मोदी रिवॉल्विंग स्टेज से प्रमुख स्वामी नगर के नजारे का लुत्फ उठाएंगे. इसके अलावा प्रमुख स्वामी की 45 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई गई है.
गुजरात विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को शुरू होगा, 19 को विधायक लेंगे पद की शपथ
Advertisement