कर्नाटक बादामी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आपके सामने कर्नाटक को नंबर-1 बनाने के लिए रोडमैप लेकर आई है. लेकिन कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी. वह अब भी तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार यहां हावेरी में नए मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज लाई, डबल इंजन सरकार की वजह से हावेरी यूनिवर्सिटी को करोड़ों रुपये मिले, डबल इंजन सरकार में हावेरी को नया मिल्क प्लांट भी मिला, डबल इंजन सरकार कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी अभूतपूर्व निवेश कर रही है. सिद्धारमैया जी यहां कह रहे हैं कि पिछले 3.5 साल में यहां जो विकास हुआ है वो उन्होंने कराया है. उनका ये वाक्य अपने आप में बता रहा है कि काम अगर कोई करता है तो डबल इंजन की सरकार काम करती है और बिना किसी भेदभाव के करती है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली OBC और लिंगायत समाज को… कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है. कांग्रेस ने दशकों तक कर्नाटक के किसानों को भी 85% कमीशन का शिकार बनाया था. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब यूरिया घोटाला हुआ था. यानी कांग्रेस ने किसानों के पैसों को भी लूट लिया था.
कांग्रेस ने बजरंगबली का किया अपमान, राहुल के वादों पर किसी को भरोसा नहीं: अमित शाह
Advertisement