अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच यूएन मेहता हॉस्पिटल ने हीराबा का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसमें हीराब की सेहत में सुधार बताया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की माता को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अस्पताल पहुंचे
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पीएम मोदी की मां हीराबा का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं. इसके अलावा असरवा और दरियापुर के विधायक भी यूएन मेहता अस्पताल में हैं. मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन भी अस्पताल में ही हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम तक अहमदाबाद आ सकते हैं.
2016 में भी खराब हुई थी तबीयत
इससे पहले 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद 108 के जरिए उनको गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतना ही नहीं सामान्य मरीजों की तरह ही अस्पताल के जनरल वार्ड में उनका इलाज किया गया था.
तुनिषा शर्मा के बाद 23 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने की आत्महत्या, फांसी पर लटका मिला शव
Advertisement