बेंगलूरु: 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. उससे पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में रोड शो किया. इस दौरान रोड की दोनों तरफ उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के तुमकुरु में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है. कांग्रेस अब तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी है. ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों के चलते देश की 9 करोड़ महिलाएं स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं. इन्हें हमारी सरकार ने बिना बैंक गारंटी के 20 लाख तक की मदद सुनिश्चित की है. पिछले 9 वर्षों में गांव और गरीब के लिए, किसान और नौजवान के लिए जितना काम हुआ है, वो पिछले 7 दशकों में नहीं हुआ है….कांग्रेस-जेडीएस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट गांव के हक के पैसे की होती है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि JDS का हर कैंडिडेट कांग्रेस का ही कैंडिडेट है. JDS को दिया हर वोट कर्नाटक में निवेश को रोकेगा. जबकि हमारा संकल्प कर्नाटक को नंबर-1 राज्य बनाने का है.
मणिपुर जाने वाली तमाम ट्रेन रद्द, अब भी इंटरनेट बंद, कई जिलों में कर्फ्यू लागू
Advertisement