अहमदाबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा टेस्ट मैच नौ मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच के लिए पीएम मोदी 8-9 मार्च को गुजरात आएंगे. पीएम मोदी 8 मार्च को रात 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. वहां से वह सीधे रात्रि विश्राम गांधीनगर स्थित राजभवन जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
दोनों प्रधानमंत्री मैच में कर सकते हैं कमेंट्री
पीएम मोदी 9 मार्च को सुबह 8 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ टेस्ट मैच देखेंगे. टॉस के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री को स्टेडियम में देखा जा सकता है. उसके बाद पीएम मोदी सुबह 10 बजे गांधीनगर के लिए रवाना होंगे. जहां दोपहर 2 बजे तक राजभवन में रुकेंगे और दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों प्रधानमंत्रियी इस मैच के दौरान कॉमेंट्री भी कर सकते हैं.
भारत पिछले 15 साल से अहमदाबाद में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार अहमदाबाद में टेस्ट में आमने-सामने होंगे. अहमदाबाद में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत पिछले 15 साल से अहमदाबाद में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है.
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फेरेल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज होली की शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे और मुझे उम्मीद है कि वे उन समारोहों में भाग लेंगे.
सालों बाद फिर ‘कुली’ जैसा हादसा, हैदराबाद में गंभीर रूप से घायल हुए अमिताभ बच्चन
Advertisement