नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आगामी यात्रा द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों के बढ़ते महत्व और खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत पर दोनों पक्षों के विचारों को रेखांकित करती है.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय ने कहा कि 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजनीतिक भोज का आयोजन किया जाएगा. बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. इसमें 22 जून 2023 को राजनीतिक रात्रिभोज कार्यक्रम शामिल है. वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर जा रहे हैं.
कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के व्यापक और प्रगतिशील वैश्विक सामरिक गठजोड़ को गहरा करने का बहुमूल्य अवसर प्रदान करेगी. विदेश मंत्रालय ने हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की अवधि का ब्योरा नहीं दिया है. दौरे की तैयारियों से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के कार्यक्रम पर काम अभी जारी है. ऐसी संभावना है कि उनका दौरा 21 जून से शुरू हो सकता है और चार दिनों तक चल सकता है.
जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी. इससे पहले क्वाड ग्रुप के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2021 में वाशिंगटन गए थे. उस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों को PM ने दी सख्त चेतावनी
Advertisement