लखनऊ: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच घमासान की चर्चा अभी भी जारी है, लेकिन इस बीच भावी प्रधानमंत्री को लेकर दोनों पार्टियों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले लखनऊ की सड़कों पर समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया था. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें राहुल गांधी को भावी पीएम के तौर पर दिखाया गया है.
Advertisement
Advertisement
लखनऊ की सड़कों पर एक होर्डिंग लगाया गया है जिसमें राहुल गांधी और अजय राय दोनों को एक साथ दिखाया गया है. होर्डिंग में लिखा है- 2024 में राहुल, 2027 में राय. देश-प्रदेश बोल रहा है हाथ के साथ आएं. होर्डिंग में नीचे दाईं ओर जिस शख्स का नाम और तस्वीर है, उनका नाम निशांत सिंह नितिन है. इस होर्डिंग के मुताबिक, निशांत सिंह नितिन एक एक्टिविस्ट हैं और ये होर्डिंग उन्हीं के द्वारा लगाए गए हैं.
पोस्टर किस ओर इशारा करता है?
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस होर्डिंग पर और भी कई बातें लिखी हुई हैं. जैसे एमएसपी, ओपीएस, किसानों को रोजगार, वृद्धावस्था पेंशन, आजि आधारित जनगणना और महिला आरक्षण को तत्काल लागू करना. कांग्रेस पार्टी का ये पोस्टर इन्हीं मुद्दों की ओर इशारा कर रहा है. हिमाचल प्रदेश हो या कर्नाटक इनमें से कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है और आने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के ये मुद्दे अहम रहेंगे. इसीलिए उन्हें इस पोस्टर पर जगह दी गई है.
इस पोस्टर पर सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर भी लगाई है.
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया
इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर भी लखनऊ की सड़कों पर उन्हें भावी पीएम के तौर पर पेश किया गया था. यह पोस्टर पार्टी नेता फखरुल हसन ने लगवाया था. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता दानिश आजाद अंसारी ने कहा था कि एक कहावत है, ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’. दिन में सपने देखने से किसी को भी नहीं रोका जा सकता है. लेकिन हर किसी को अपनी सीमा में रहकर ही सपने देखना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है और यह तय है कि देश तीसरी बार भी मोदी को ही प्रधानमंत्री पद के लिए चुनेगा.
पंचमहल के पूर्व सांसद प्रभात सिंह चौहान का 83 वर्ष की आयु में निधन, जानिए कैसा था सियासी सफर
Advertisement