भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वजह से सियासी पारा गरमा गया है. धानी विधानसभा के जैत गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल जब सीएम शिवराज के घर वोट मांगने पहुंचे तो लोग हैरान रह गए. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के सीहोर की सियासत में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जिले की बुधनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल चुनाव प्रचार के दौरान जैत गांव में प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान सहित उनके परिजनों से मुलाकात की, चुनाव प्रचार के दौरान विक्रम मस्ताल के इस कदम से कई लोग हैरान रह गए. सीएम शिवराज के भाई और परिवार के सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी मस्ताल को अतिथि के तौर पर सम्मानित किया और घर में बैठाया.
भाजपा ने बुधनी से एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है वह कुछ दिन पहले की बताई जा रही है. राजनीति के इस अनोखे नजारे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे लोग राजनीति का खूबसूरत नजारा बता रहे हैं.
सीएम के भाई के परिवार ने दिग्विजय सिंह का भी किया था स्वागत
इससे पहले 2018 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैतृक गांव जैत पहुंची थी. उस दौरान भी सीएम शिवराज के भाई नरेंद्र चौहान और उनके परिवार के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और उनकी पत्नी अमृता सिंह सहित परिक्रमा यात्रा में शामिल होने वालों का स्वागत और सम्मान किया था.
‘कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा’: कांकेर में विजय संकल्प महारैली में बोले पीएम मोदी
Advertisement