दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे. इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह की भी रिपोर्ट आने तक सस्पेंशन बढ़ा दी गई है.
Advertisement
Advertisement
फर्जी हस्ताक्षर मामले में चड्ढा राज्यसभा से निलंबित
फर्जी हस्ताक्षर मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया गया था. सदन में उनके आचरण को अत्यंत निंदनीय बताया गया था. राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, जिस तरह से बिना जानकारी के सदस्य का नाम सूची में डाला गया है, वह बेहद गलत है.
क्या है पूरा मामला?
मामला यह है कि पांच सांसदों ने दावा किया है कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सिलेक्ट कमेटी को सौंपने के प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया गया था. यह प्रस्ताव आप सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था. इसका विरोध करने वाले बीजेपी के तीन, बीजेडी के एक और एआईएडीएमके के एक सांसद हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले की जांच की मांग की थी.
संजय सिंह का भी बढ़ा सस्पेंशन
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद संजय सिंह को भी निलंबित करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है. 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता है.
IPC-CRPC में बदलाव के लिए लोकसभा में बिल पेश, नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को होगी फांसी
Advertisement