एनसीपी संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की कल दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सर्जरी हुई थी. उसके बाद जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचीं तो उनके भतीजे अजित पवार उनका हाल जानने के लिए शरद पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे. इस मुलाकात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी होने लगी है.
Advertisement
Advertisement
मुझे अपने परिवार से मिलने का पूरा अधिकार है: अजित पवार
अजित पवार ने शरद पवार के साथ मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, मुझे परिवार से मिलने का पूरा अधिकार है. हमारी चाची बीमार थीं. अजित पवार ने आगे कहा, राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और अपनी चाची का हाल जानने चला आया. उन्होंने कहा कि वह अपने चाचा और अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले से बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में मिले.
बीजेपी में शामिल होने के बाद शरद पवार से पहली मुलाकात
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कल देर रात सभी राजनीतिक अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि अजित पवार अपने परिवार से मिलने गए हैं. राकांपा से अलग होने और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने के करीब 15 दिन बाद शरद पवार के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बहुत दुख है कि उनकी(प्रतिभा पवार) तबीयत खराब हुई है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर अस्पताल से बाहर आए.
2019 हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषी करार, रामपुर कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
Advertisement