एआईएमआईएम सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन औवेसी ने एक कार्यक्रम के दौरान सोनिया और राहुल गांधी के साथ ही साथ कांग्रेस पर जमकर वार किया. अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुझे मत छेड़ो, तुम हमारे सामने टिक नहीं पाओगे.
Advertisement
Advertisement
चंद्रायगुट्टा में एक कल्याण कार्यक्रम में एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि मजलिस पर आरोप लगाने वालों तुम्हारे आका, तुम्हारी आम्मी ने एक भी इमारत बनाई है. किसी गांधी ने बनाया है क्या? क्या मोदी ने बनाया? इतनी बड़ी इमारत सिर्फ औवेसी ने ही बनाई है.
अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि वे पूछ रहते हैं कि ओवैसी कहां से आया. मुझे मत छेड़ो कांग्रेस के गुलामों, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपकी अम्मी कहां से आईं? तुम मुझे मत छेड़ो. तुम हमारे सामने टिक नहीं पाओगे. उनके पास अपना कुछ भी नहीं है. उनके पास सिर्फ इटालियन वाले और रोम वाले हैं. यह लोग सब कुछ बाहर से लाते हैं, वे बाहरी लोगों पर निर्भर हैं और हम अल्लाह पर निर्भर हैं.
ओवैसी की राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी थी चुनौती
इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी. हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पूरा विवाद राहुल गांधी के तेलंगाना में दिए गए एक भाषण से शुरू हुआ था. राहुल ने रैली में ओवैसी की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी विचारधारा नफरत भरी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ओवैसी-बीजेपी ‘नफरत की विचारधारा’ फैला रहे हैं. ओवैसी भाजपा के साथ नफरत और विभाजन की विचारधारा साझा करते हैं और दोनों दल एक ही विचारधारा साझा करते हैं. इसके बाद से एआईएमआईएम प्रमुख और उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हैं.
छत्तीसगढ़: परिवर्तन महा संकल्प रैली को PM मोदी ने किया संबोधित, बोले-परिवर्तन तय…
Advertisement