लखनऊ: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और आप के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हम इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. जो लोग 2014 में आए थे वे 2024 में चले जाएंगे. जिस यूपी से वह आए थे वही यूपी अब उनको सत्ता से बेदखल भी करेगी.
Advertisement
Advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर जमकर वार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि सरकार को ये लगता है कि जो भी उनके खिलाफ है उसे गिरफ्तार कर लो. एक ही दिन में पत्रकारों और AAP नेता की गिरफ्तारी हुई. भाजपा ये समझ ले कि इस बार 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं. इस बार INDIA इसी भाजपा का सफाया करेगी. ED, CBI और IT इनके (भाजपा) संगठन के हिस्से हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर आगे कहा कि ED, IT, CBI… लगातार जो घटनाक्रम हो रही है उससे विपक्ष के नेता इसके लिए पहले से तैयार हैं, यह कोई नई चीज़ नहीं हो रही है. दुर्भाग्य इस बात का है कि जो लोग जनता द्वारा चुनकर आए हैं वहीं इस तरीके का अन्याय कर रहे हैं.
भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है:अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार डरकर सत्ता और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वह इसका इस्तेमाल विपक्षी दलों के नेताओं को बदनाम करने और परेशान करने के लिए कर रही है. एजेंसियों की कार्रवाई में ये तेजी ऐसे ही नहीं आ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई उजागर करने पर पत्रकारों को भी सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. बीजेपी सरकार में बिजली का मीटर तेजी से चल रहा है और महंगाई चरम पर है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. ऐसी सरकार को जनता ही हटायेगी.
संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने दिल्ली और मुंबई में किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement