कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका पहुंच गए हैं, यहां सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा शुरू की थी. मैं भी यात्रा में शामिल था, हमने देखा है कि भारत में राजनीति के सामान्य उपकरण (जैसे जनसभाएं, लोगों से बात करना, रैलियां) अब काम नहीं करते हैं. हमें राजनीति के लिए जिन संसाधनों की जरूरत है, उन पर बीजेपी और आरएसएस का नियंत्रण है. लोगों को धमकाया जा रहा है. एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में हमें लगा कि भारत में राजनीति करना आसान नहीं है. इसलिए हमने यात्रा करने का फैसला किया था.
Advertisement
Advertisement
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है. यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. मुझे लगता है कि वे भगवान से ज्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने भी बैठ सकते हैं और उन्हें समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं.
भगवान को भी समझा सकते हैं पीएम मोदी
राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि अगर पीएम मोदी को भगवान के सामने बैठने को कहा जाए तो वह भगवान को समझाने लगेंगे कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है. भगवान भी भ्रमित हो जाएंगे कि उन्होंने क्या बनाया है. भारत में यही हो रहा है. भारत में कुछ लोग हैं जो सब कुछ जानते हैं. जब वे वैज्ञानिकों के पास जाते हैं, तो वे उन्हें विज्ञान के बारे में बताते हैं, जब वे इतिहासकारों के पास जाते हैं, तो वे उन्हें इतिहास के बारे में बताते हैं. वह सेना को युद्ध के बारे में, वायु सेना को उड़ाने के बारे में सबको सब कुछ बताते हैं. लेकिन सच तो यह है कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता है, क्योंकि अगर आप किसी की बात नहीं सुनना चाहते तो आप उसके बारे में कुछ नहीं जान सकते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख
राहुल ने कहा, जब हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तो हमने सोचा, देखते हैं क्या होता है? 5-6 दिन बाद हमें अहसास हुआ कि हजारों किलोमीटर का सफर आसान नहीं है. मुझे मेरे घुटने की चोट से परेशानी होने लगी, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. हम रोज 25 किलोमीटर का सफर करते थे. तीन हफ्ते बाद एक चौंकाने वाली घटना हुई, हमें एहसास हुआ कि हम थके नहीं हैं. मैंने अपने साथ चल रहे लोगों से पूछा कि क्या वे थक गए हैं उन्होंने कहा कि नहीं बिल्कुल भी नहीं.
आज से भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड
Advertisement