छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएंगे. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी दोनों ही अगले पांच साल के लिए सरकार चलाने का जनादेश पाने के लिए पहले से ही चुनावी मोड में हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार विश्वास अभियान चला रही है, वहीं बीजेपी ने भी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है.
Advertisement
Advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी आज से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे और फिर परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य थे. वाजपेयी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को आधुनिक बनाया है.
बघेल सरकार के वादे खोखले- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने कई वादे किये थे. मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया गया था. पूरे राज्य में लगने वाली शराबबंदी का क्या हुआ? बिजली बिल आधा करने का वादा था, क्या हुआ? भूपेश बघेल की सरकार में न ओबीसी खुश हैं, न आदिवासी, न महिलाएं और न ही किसान सिर्फ गांधी परिवार ही खुश है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए शाह ने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है.
इसके अलावा शाह ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं. भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो. आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं, आने वाला चुनाव विधायक को चुनने का नहीं है बल्कि आने वाला चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाले छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा
पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. जिसमें कांग्रेस की जीत हुई और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. राज्य में कुल 2.03 करोड़ मतदाता हैं. बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं, पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. वहीं कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व के बजाय सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है.
भारत-पाकिस्तान मैच के दिन अहमदाबाद मेट्रो ने की भारी कमाई, लाखों ने किया यात्रा
Advertisement